CM Yogi Uttarakhand Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहने वाले हैं। यह दो दिन सीएम योगी पूरा समय अपने गांव में परिवार के साथ बिताने वाले हैं। इस दौर सीएम योगी 6 और 7 फरवरी को एक पारिवारिक शादी में भी हिस्सा लेने वासे हैं। बता दें कि सीएम योगी का गांव पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर के पंचूर में है, यहां वो अपने भतीजे की शादी समारोह में शामिल होंगे।
छोटी उम्र में छोड़ा परिवार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है और वो BSC पास हैं। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया और संन्यास ले लिया। महंत अवेद्यनाथ के शिष्य बनकर उन्होंने काफी ज्ञान प्राप्त किया। इस वक्त सीएम योगी नाथ संप्रदाय की पीठ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर के पद पर हैं। योगी का जन्म 5 जून, 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र के पंचूर गांव में हुआ था।
ये है परिवार
सीएम योगी के पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट था और वो वन विभाग में काम करते थे, जिनका कोरोना काल में निधन हो गया। सीएम योगी की मां सावित्री देवी हैं। सीएम योगी 7 भाई-बहन हैं। उनकी तीन बहनें और चार भाई हैं। सीएम योगी अपने परिवार में 5वें नंबर पर हैं।
क्या करती हैं बहनें
योगी आदित्यनाथ की तीन बहनें है। जो पौड़ी गढ़वाल में भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास खाने का स्टॉल चलाती हैं। शशि पयाल कहती हैं कि उनके भाई मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा मेहनत और ईमानदारी से परिवार को आगे बढ़ाया है। यही वजह है कि परिवार से कोई और राजनीति में नहीं आया।
जानें, क्या करते हैं सीएम योगी के भाई
योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई मानवेंद्र मोहन कॉलेज में सरकारी नौकरी करते हैं। उनके बाद दो छोटे भाई शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन हैं। शैलेंद्र सेना में सूबेदार के पद पर भारत-चीन सीमा पर तैनात हैं और मोहन एक स्कूल में काम करते हैं।