देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग मथुरा वृंदावन घूमने आते हैं। खासतौर से होली और जन्माष्टमी पर मथुरा वृंदावन में भक्तों का तांता लगा रहता है। अगर आप भी जन्माष्टमी पर मथुरा जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां घूमने की कई शानदार जगह हैं। पूरे बृजधाम में कृष्ण के कई मंदिर हैं जहां भगवान ने अपनी लालाओं को दिखाया। आप इस धार्मिक नगरी में एक बार जरूर जाएं। आपका मन भी राधे के चरणों में बस जाएगा। जानिए मथुरा और वृंदावन में बांकेबिहारी के अलावा कहां घूम सकते हैं?
मथुरा जिले में वृंदावन, बरसाना, गोकुल और कई दूसरे तीर्थ स्थान पड़ते हैं। अगर बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको वृंदावन जाना होगा। यहां आप बांके बिहारी जी के दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा खूबसूरत प्रेम मंदिर, स्कॉन टेंपल, माता वैष्णो देवी मंदिर, प्रियकांत जी का मंदिर, रंगनाथ मंदिर, निधि वन और पागल बाबा के मंदिर घूम सकते हैं।
मथुरा वृंदावन के आसपास घूमने की जगह
अगर आप 2-3 दिन की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आप मथुरा वृंदावन के अलावा गोर्वधन पर्वत की 21 किलोमीटर की परिक्रमा कर सकते हैं। मथुरा से कुछ किलोमीटर दूर बरसाने की राधा रानी का मंदिर है आप वहां जा सकते हैं। इसके अलावा गोकुल, रमणरेती और दाऊजी का मंदिर भी मथुरा से 20 किलोमीटर के दायरे में ही आते हैं। आप इन मंदिरों में घूमने जा सकते हैं।