23 जुलाई 2025 को नॉटिंघम में खेले गए वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को 88 रनों से करारी मात दी। बारिश से प्रभावित इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और इंडिया की कमजोर बल्लेबाजी को उजागर कर दिया। इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी टीम साउथ अफ्रीका के मजबूत स्कोर को रोकने में नाकाम रही। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए, जबकि इंडिया चैंपियंस 18.2 ओवर में 9 विकेट पर केवल 111 रन ही बना सकी। यह साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी।
Keep Reading
Add A Comment