लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार को हुई योगी कैबिनेट बैठक में कुल 15 में से 13 प्रस्ताव पास हुए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा दिया है। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता 395 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। यानी सरकार ने पीआरडी जवानों के भत्ते में 105 रुपए की बढ़ोत्तरी की है।सरकार के इस फैसले से 34000 पीआरडी जवानों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए अयोध्या में सरकार डे केयर स्कूल बनाएगी।
Keep Reading
Add A Comment