कोलंबो, । भारतीय टीम को श्रीलंका ने 110 रनों से मात दे दी है। यह मैच जीतने के बाद सीरीज पर श्रीलंका का 2-0 से कब्जा हो गया है। 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवें ही ओवर मे ए फर्नांडो ने शुभमन गिल को 6 रनों पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद आठवें ओवर में दुनित वेल्लालगे ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 20 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुय (35) रन बनाये। विराट कोहली (20) भी वेल्लालगे का शिकार बने। ऋषभ पंत (6), श्रेयस अय्यर (8), अक्षर पटेल (2), रियान पराग (15), शिवम दुबे (9), कुलदीप यादव (6) रन बनाकर आउट हुये। वॉशिंगटन सुंदर ने 25 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए 30 रनों की पारी खेली। एक बार फिर भारतीय टीम ने श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिये और पूरी टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर सिमट गई।
Keep Reading
Add A Comment