कोलंबो, । श्रीलंका ने बुधवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है धनंजय की जगह पर तीक्षणा खेल रहे हैं।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें पिछले दो मैचों श्रीलंका से अच्छी चुनौती मिली। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि स्थिति कैसी है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में दो बदलाव है पंत और पराग टीम में आए हैं। के एल और अर्शदीप को आराम दिया गया है। रियान पराग का एकदिवसीय मैच में पदार्पण हो रहा है। विराट कोहली ने उन्हें डेब्यू कैप दिया है।