पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक दल ने आज डिप्टी कमिश्नर एक्साईज , सुमन शर्मा से निजी भेंट कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत तथा ज्ञापन सौंपा।
साहनी ने कहा कि तय औपचारिकताओं को ताक पर रखकर धर्म नगरी, जम्मू में धार्मिक स्थलों व शिक्षण संस्थानों के करीब शराब बिक्री की अनुमति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए ।
साहनी ने कहा कि धार्मिक, शिक्षा स्थलों और शराब की दुकानों के बीच की दूरी को लगातार घटाया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से इसे 500 , 200 मीटर से घटाकर मात्र 50 मीटर कर दिया गया है। इस औपचारिकता की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। साहनी ने कहा कि धार्मिक स्थलों के करीब शराब बिक्री से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों के करीब भी शराब बिक्री, युवाओं को नशे की तरफ आकर्षित कर रही है।
साहनी ने कहा कि इन दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की गई है और अगर अगले कुछ दिनों में विभाग की तरफ से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने पर विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।
इसके साथ ही अधिकांश शराब की दुकानों पर सरेआम एमआरपी से ज्यादा की वसूली पर भी सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।
साहनी ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर एक्साईज के साथ बातचीत काफी सकारात्मक रही और उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा । इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी भी उपस्थित थे।