Japan: जापान के सार्वजनिक प्रसारक ने बताया कि तटरक्षक विमान के चालक दल के छह सदस्यों में पांच का अब तक कोई अता-पता नहीं है। इसने कहा कि पायलट को बाहर निकाल लिया गया है।
टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे पर तटरक्षक विमान के साथ संभावित टक्कर के बाद जापान एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। एयरलाइन ने कहा कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने विमान में आग लगने की घटना के फुटेज जारी किए हैं। इनमें बचाव दल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।