ईरान से मध्य और उत्तरी इजरायल की ओर लगभग 100 मिसाइलें दागी गईं जिससे 41 लोग घायल हो गए और इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। इजरायली सेना और राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) ने यह जानकारी दी है। एमडीए ने बताया कि हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि शेष को मामूली चोटें आयीं हैं।उन्होंने कहा कि मिसाइल हमलों के बाद वायु रक्षा सायरन सक्रिय हो गए जिससे लाखों लोगों को एक घंटे से अधिक समय तक सुरक्षित कमरों और आश्रय स्थालों की ओर चले गये। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने कहा कि अधिकांश मिसाइलों को वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि बताया गया रोकी गयी मिसाइलों के छर्रों से इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
Keep Reading
Add A Comment