जनता दल यूनाइटेड ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अपनी शुरुआती सूची में 57 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी ने विभिन्न जाति समूहों को संतुलित करने का प्रयास किया है, लेकिन इसमें चार महिला उम्मीदवारों को जगह मिली है, जबकि इस लिस्ट में एक भी मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार का नाम नहीं है।पार्टी ने लव-कुश (कुर्मी और कोइरी) समुदाय को मजबूत करने की रणनीति अपनाई है। इस सूची में इन दोनों जातियों से 21 से अधिक उम्मीदवार हैं। महिलाओं में मधेपुरा से कविता साहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी और विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा को मौका दिया गया है। वर्तमान मंत्रियों में विजय कुमार चौधरी को सरायरंजन, श्रवण कुमार को नालंदा और सुनील कुमार को भोरे से मैदान में उतारा गया है।
Keep Reading
Add A Comment