जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और तीन अन्य जवान घायल हैं। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा है कि नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। सूबेदार राकेश भारत रिज किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त सीआई ऑपरेशन का हिस्सा थे। इससे पहले सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी घायल हो गए थे।
Keep Reading
Add A Comment