Kangana Ranaut On Her Wedding Plan: बॉलीवुड (Bollywood) क्वीन और अपनी बेबाक बोल के लिए जाने जानी वाली भाजपा (BJP) सांसद कंगना रनौत जल्द ही शादी करने वाली है। कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने वेडिंग प्लान के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने बता दिया कि वे कब शादी कर सकती हैं।
बता दें कि कंगना फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं, यहां तक कि अपनी शादी के प्लान पर भी। हाल ही में एक इंटरव्यू में, हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने अपने वेडिंग प्लान का खुलासा किया है।
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सांसद ने अपनी शादी की प्लानिंग पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं निश्चित रूप से शादी करना चाहती हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने वर्तमान सांसद कार्यकाल के दौरान शादी करेंगी, तो कंगना ने जवाब दिया, “उम्मीद है, उसके बाद तो करने का फ़ायदा ही नहीं है फ़िर। यह पूछे जाने पर कि फैंस कब एक्ट्रेस से शादी की अनाउंसमेंट की उम्मीद कर सकते हैं? इस पर कंगना रनौत ने मजाक में कहा, “पहले मेरी फिल्म (‘इमरजेंसी’) रिलीज हो जाए, फिर हम बात करेंगे।
कंगना ने कहा था पार्टनर होना जरूरी है
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की हैय़ राज शमानी के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट एपिसोड में, अभिनेत्री ने लाइफ में एक पार्टनर होने की जरूरत पर बात की थी। उन्होंने कहा था, “किसी साथी के बिना रहना मुश्किल है। किसी साथी के बिना रहना आसान नहीं है। हर किसी के पास एक साथी होना चाहिए, यह जरूरी है। एक साथी के साथ भी यह मुश्किल है, एक साथी के बिना और भी मुश्किल है।
कंगना रनौत अपने लुक से करती थीं बेहद नफरत
बता दें कि बेबाक बोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने पिछले दिनों अपनी टीनेजर के लुक को लेकर बड़ी बात की थी। दरअसल कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘वो लम्हे’ से अपना एक क्लिप शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा था। उन्होंने बताया था कि उस वक्त वे अपने अपीयरेंस से नफरत करती थीं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लंबा नोट लिखा है और महिलाओं को खास मैसेज दिया था।
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘ये मेरी दूसरी फिल्म वो लम्हे के म्यूजिक लॉन्च का वीडियो है, मैं सिर्फ एक टीनेजर थी और हर यंग वुमन की तरह मुझे भी अपनी शक्ल-सूरत से जुड़ी हर चीज से नफरत थी, कोई भी यंग महिला ये नहीं सोचती कि वो अट्रैक्टिव या सुंदर है, शायद ये भी उन्हें ज्यादा इनसिक्योर, मासूम और पहुंच के काबिल बनाता है। यहां तक कि स्टेज पर भी मैं अपने बारे में बहुत अनश्योर दिखती हूं।