कासगंज, जिला बेसिक शिक्षा के अंतर्गत जिले में 1263 विद्यालय में 12 विद्यालय ऐसे हैं जहां गर्मी में भी बच्चे बिना बत्ती पंखे के रहे हैं। बीएसए और विद्युत विभाग की लापरवाही से इन विद्यालय में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो सका है। बच्चे भीषण गर्मी में भी पढ़ने को मजबूर रहे। इस बार भी गर्मी बच्चों और शिक्षक, स्टाफ के लिए मुसीबत भरी रही। बिजली विभाग ने धनराशि पहुंचने के बाद भी कनेक्शन नहीं किया है।
कासगंज जिले में 1263 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। जिनमें से 12 विद्यालय अभी भी विद्युत कनेक्शन से वंचित है। शेष विद्यालय का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। 12 विद्यालय के बच्चे आज भी भीषण गर्मी में बिजली पंखे के पढ़ाई करने को मजबूर हैं। हालांकि शासन से स्कूलों के लिए वित्तीय वर्ष 2023- 24 में विद्युत बिल का बजट जारी हो गया था। इसके बावजूद भी बच्चों को बिजली नसीब नहीं हो रही है। शिक्षा विभाग का दावा है, कि विद्युत विभाग ने जिस तरह से एस्टीमेट बनाकर भेजा था। उसके अनुसार कनेक्शन करने के लिए मार्च माह में ही धनराशि को विभाग के खाते में आवंटित कर दिया था, लेकिन अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो सके हैं। जिसके चलते बच्चे चिलचिलाती धूप और गर्मी में पढ़ाई करने को मजबूर रहे। विद्यार्थियों ने यह वर्ष भी बिना बत्ती पंखा के गुजार दी।