नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ‘विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना’ यानी ‘एमएलए’ फंड की राशि को पिछले साल चार करोड़ से बढ़ाकर सात करोड़ रुपये कर दिया लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायक ऐसे भी हैं, जो अपने क्षेत्र के विकास पर सालाना मिलने वाली चार करोड़ रुपये की राशि का एक चौथाई हिस्सा भी खर्च करने में नाकाम रहे हैं।
दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत पीटीआई-भाषा संवाददाता द्वारा दायर आवेदन के जवाब में यह जानकारी मुहैया कराई। आरटीआई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देवली विधानसभा क्षेत्र से ‘आप’ विधायक प्रकाश जारवाल ने आठ फरवरी 2020 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से सितंबर 2023 तक अपने विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ तीन विकास कार्य कराए जिसमें स्वागत वाले साइन बोर्ड लगाने पर अकेले 45 लाख रुपये खर्च किये गये।