Khan Sir GS Coaching Center: फेमस यू-ट्यूबर शिक्षक ( ऑनलाइन) खान सर ने पटना (Patna) में अपने जीएस कोचिंग सेंटर को आज बंद कर दिया गया है। कोचिंग के बाहर ताला लटका हुआ है। दरअसल दिल्ली आईएएस कोचिंग हादसे (Delhi IAS Coaching Incident) के बाद पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने पटना के कई कोचिंग की जांच की थी। इसमें खान सर की कोचिंग GS Coaching Center भी शामिल थी। इस दौरान कई खामियां मिली थी। वहीं खान सर कोचिंग का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी नहीं दिखा पाए थे। इसके लिए उन्हें प्रशासन की ओर से एक दिन का अल्टीमेटम मिला था। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाने की जगह उन्होंने अपना कोचिंग संस्थान ही बंद कर दिया।
कोचिंग के बाहर दो गार्ड तैनात हैं। हालांकि, कोचिंग बंद होने को लेकर गार्ड को भी कोई जानकारी नहीं है। बोरिंग रोड चौराहे के पास जो कोचिंग है, उसमें एंट्री और एग्जिट गेट भी एक ही हैं। यह तय मानक के अनुरूप नहीं हैं।