नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी बनारस में रोड शो कर रहे हैं। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने रोड शो से पहले महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पीएम मोदी का रोड शो बीएचयू गेट से शुरू हुआ है। पीएम मोदी कल यानी मंगलवार को तीसरी बार बनारस से नामांकन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान छह राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को बड़े मार्जिन से जिताने की जिम्मेदारी संभाल ली है।
Keep Reading
Add A Comment