Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन भी श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। महाकुंभ के पहले दिन से अब तक 7 करोड़ 29 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आज करीब 30 लाख लोगों के संगम में स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही है।
CM योगी आज पहुंचेंगे प्रयागराज
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचकर मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों का जायजा लेने वाले थे, क्योंकि मौनी अमावस्या के खास मौके पर 6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखा जा सके। मौनी अमावस्या पर आयोजित होने वाला अमृत स्नान महाकुंभ का सबसे प्रमुख आकर्षण होगा।
CM योगी का प्रयागराज दौरा स्थगित
लेकिन, अब CM योगी का दौरा स्थगित कर दिया गया है। अब CM योगी 20 जनवरी के बाद महाकुंभ का दौरा करेंगे और मौनी अमावस्या पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मौनी अमावस्या पर आने वाली भीड़ को लेकर उठाए जा रहे कदम की जानकारी लेंगे।
रक्षा मंत्री का प्रयागराज का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज साधु संतों के आशीर्वाद लेने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 11:40 पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके दोपहर 12:10 बजे DPS स्कूल अरैल हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह सर्किट हाउस जाएंगे। दोपहर 12:35 बजे त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। दोपहर 1:30 बजे किला के अंदर स्थित अक्षयवट भगवान की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करेंगे।
19 जनवरी को करेंगे जौनपुर का दौरा
रक्षा मंत्री पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे। इसके साथ ही डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी भी देखेंगे। दोपहर 2:30 बजे मेला क्षेत्र से निकलकर सर्किट हाउस प्रयागराज जाएंगे। शाम 4:10 पर UP के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर जाएंगे। शाम 7:30 बजे अंदावा में हेरिटेज रिसोर्ट में शादी समारोह में शिरकत करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों के बाद राजनाथ सिंह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और 19 जनवरी की सुबह 10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।