Oyo Report: उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में हुए सुधारों और योगी आदित्यनाथ सरकार की पहलों का सकारात्मक असर नजर आ रहा है। हाल ही में ओयो द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि यूपी के धार्मिक स्थल इस साल पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बने, और इन स्थलों पर रूम बुकिंग में बड़ी वृद्धि हुई है।
2024 के रिपोर्ट में सामने आई ये बात
ओयो की ‘ट्रैवलपीडिया 2024 रिपोर्ट’ में पर्यटकों के यात्रा रुझानों का विश्लेषण किया गया है, जिसमें खास तौर पर धार्मिक पर्यटन पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि वाराणसी और हरिद्वार जैसे प्रमुख धार्मिक शहरों में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। ओयो के होटल में बुकिंग के आंकड़ों के आधार पर, यूपी के धार्मिक स्थल—विशेषकर वाराणसी—इस साल सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में धार्मिक पर्यटन को लेकर यूपी का दबदबा बरकरार है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या, मथुरा और वृंदावन जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ी है। यूपी पर्यटन विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं, जिसमें अयोध्या पहले स्थान पर रही, जहां सबसे अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं, वाराणसी और मथुरा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
आगरा के पर्यटकों में आई गिरावट
हालांकि, आगरा में इस साल पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी गई, लेकिन अन्य धार्मिक शहरों ने यूपी के पर्यटन क्षेत्र को मजबूती प्रदान की है। कुल मिलाकर, यूपी पर्यटन के मामले में देशभर में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा है।