मुंबई। लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘अनुपमा’ में पाखी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं मुस्कान बामने अब ‘बिग-बॉग 18’ में नजर आएंगी जिसे उन्होंने अपने लिए एक बड़ा अवसर बताया है। अभिनेत्री मुस्कान ने 2020 से 2023 तक पाखी की भूमिका निभाई। उन्होंने 2017 में श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘हसीना पारकर’ से बड़े पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की।
बामने ने कहा, ‘‘ ‘बिग बॉस 18’ एक बहुत बड़ा अवसर है। ‘अनुपमा’ छोड़ने पर मैंने सोचा कि मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे मेरा स्तर ऊपर उठे। मैंने टीवी, विज्ञापन और कुछ फिल्में की हैं तो क्यों न कोई रियलिटी शो करू? मेरे पास फिर ‘बिग बॉस’ का प्रस्ताव आया और मैंने सोचा कि चलो इसे करते हैं।
Post Views: 120