पंजाब डेस्क : पंजाबी सिनेमा स्टार अभिनेत्री नीरू बाजवा को लेकर अहम जानकारी मिली है। दरअसल, नीरू बाजवा 11 साल बाद बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। नीरू बाजवा बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ में मुख्य भूमिका निभाने जा रही है, जो उनकी पहली हिंदी फिल्म है फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं, जिनके साथ इस एक्ट्रेस की सिनेमा ट्यूनिंग लाजवाब रही है।
हालांकि एक्ट्रेस नीरू बाजवा फिलहाल इस शेड्यूल के पहले चरण का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन संभावना है कि वह कभी भी क्रू में शामिल हो सकती हैं। फिलहाल बतौर प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस नीरू बाजवा कई पंजाबी फिल्मों की शूटिंग और प्री-प्रोडक्शन के काम में काफी व्यस्त नजर आ रही हैं, जिनका उनके द्वारा बीते दिन अपने होम प्रोडक्शन की फिल्में ‘वाह नी पंजाबने’ और ‘शुक्राना’ का भी ऐलान किया गया है।
आपको बता दें कि नीरू ने अपने करियर की शुरुआत देव आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा वह विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म ‘प्रिंस’ और अक्षय कुमार के साथ ‘स्पेशल 26’ में भी काम कर चुकी हैं।
टीवी की दुनिया में उन्होंने ‘अस्तित्व- एक प्रेम की, जीत, नच बलिए सीजन 1 जैसे मशहूर टीवी शो में भी काम किया था। हालांकि, नीरू को शोहरत पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से मिली।