नयी दिल्ली: 10 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली के ‘सेंट्रल रिज’ इलाके में सेना मुख्यालय द्वारा पेड़ों की कथित कटाई के मामले में रक्षा मंत्रालय और दो अन्य को नोटिस जारी किये हैं।
हरित पैनल उस मामले की सुनवाई कर रहा था, जिसमें उसने सेना मुख्यालय द्वारा 8.78 हेक्टेयर क्षेत्र को साफ करते समय पेड़ काटे जाने के बारे में एक अखबार की रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया था।