पटना। बिहार और हरियाणा में बैंक डकैती समेत 10 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति पटना जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आकाश यादव उर्फ अजय राय राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के कर्मियों और एक आपराधिक गिरोह के सदस्यों के बीच जक्कनपुर इलाके में बुधवार रात हुई गोलीबारी में मारा गया। उन्होंने कहा कि एसटीएफ का एक उप-निरीक्षक गोलीबारी में घायल हो गया। बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी-अभियान) अमृत राज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमें पता चला कि राय और उसके साथी जक्कनपुर इलाके में एक जगह पर छिपे हुए हैं, जिसके बाद एसटीएफ की टीम वहां पहुंची। आपराधिक गिरोह के सदस्यों ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की और एसटीएफ कर्मियों को निशाना बनाकर गोली चलानी शुरू कर दी।”
Trending
- Qaumi Patrika, Sunday , 22nd December 2024
- महाराष्ट्र में आज हो सकता है विभागों का आवंटन, मंत्री ने दिए बड़े संकेत
- ‘बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने के लिए सरकार को उठाना चाहिए बड़ा कदम’, बोले मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास
- नकल रोकने के लिए यूपी सरकार सख्त, PCS Pre Exam को लेकर मंडलायुक्त-DM को दी बड़ी जिम्मेदारी
- गृह मंत्री के इस बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती बोली, ‘माफी मांगे अमित शाह’
- खुलेआम सड़क किनारे कपल कर रहा था गंदी हरकत, पुलिस ने मजा चखाया
- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक पब्लिक अथॉरिटी है… RTI के इस सवाल पर कोर्ट ने क्या कहा?
- Himachal Pradesh: सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार करने के लिए लेनी होगी सरकार की मंजूरी, सुक्खू सरकार का नया नियम