भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को कहा कि विकसित भारत रोजगार गारंटी आजीविका मिशन ग्रामीण कार्यक्रम (जी राम जी) विधेयक भ्रष्टावार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक है। पंकज चौधरी ने कहा कि इससे पहले मनरेगा में काफी त्रुटियाँ थीं। जी राम जी बिल के अनुसार कानूनी रूप से 125 दिन का काम मिलेगा। काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ते का भी प्रावधान किया गया है। भुगतान की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। अगले पाँच वर्षों में इस योजना के तहत आठ लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना से भारत के गाँव विकसित होंगे। तभी 2047 तक विकसित भारत का स्वप्न पूरा होगा।
Keep Reading
Add A Comment

