प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने अलीपुरद्वार में करोड़ो रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। PM मोदी ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की भी नींव रखी है। प्रधानमंत्री ने यहां लोगों से कहा कि हम विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं और इसमें बंगाल की भागीदारी भी जरूरी है. अलीपुरद्वार में गैस प्रोजेक्ट की वजह से 2.5 लाख से ज्यादा घरों को फायदा होगा। पीएम ने यहां पर अपने संबोधन में कहा ‘आज भारत ‘विकसित राष्ट्र’ की ओर बढ़ रहा है, तो बंगाल की भागीदारी अपेक्षित और अनिवार्य भी है। केंद्र सरकार इसी इरादे के साथ यहां लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट को नई गति दे रही है। बंगाल का विकास ही भारत के भविष्य की नींव है। आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है।
Keep Reading
Add A Comment