प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुओं की सीख को व्यक्तिगत व्यवहार में शांति, देश की नीतियों में संतुलन और समाज में विश्वास का आधार बनाये जाने का आह्वान करते हुए कामना की है कि उनके संदेश भारत की प्रगति और युवा पीढ़ी की प्रेरणा में सहायक हों। पीएम मोदी ने गुरुतेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब की शिक्षाएं हमारे आचरण में शांति, हमारी नीतियों में संतुलन और हमारे समाज में विश्वास का आधार बनें, यही इस अवसर का सार है।”
Keep Reading
Add A Comment

