भारत ने एक बार पाकिस्तान को लताड़ लगाई है और उसे जम्मू-कश्मीर के अवैध तरीके से कब्जाए पीओके को खाली करने की चेतावनी है। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में शांति बनाए रखने के मुद्दे पर चर्चा के समय भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का मुद्दा उठाया। भारत ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए खरी-खरी सुनाई।
भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी. ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान बार-बार हमारे जम्मू-कश्मीर पर बेबुनियाद और अनावश्यक बयान देता है। ऐसे बयान न तो पाकिस्तान के झूठे दावों को सही ठहरा सकते हैं और न ही आतंकवाद फैलाने की उसकी नीति को।’ भारत ने साफ शब्दों में यह भी कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है और उसे वह इलाका छोड़ना ही होगा।
हरीश ने पाकिस्तान को अपनी संकीर्ण सोच और देश को बांटने की नीतियों को छोड़कर शांति की ओर बढ़ने की सलाह दी। यूएन में हो रही उस बैठक में भारत ने कड़ा संदेश देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि उसे पीओके छोड़ना ही होगा, जिसमें वह बैठा है। अगर पाकिस्तान शांति चाहता है, तो उसे सबसे पहले आतंकवाद और नफरत फैलाना बंद करना होगा।’
‘अच्छे संबंध के लिए आतंकवाद छोड़ना होगा’
भारत ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान से अच्छे संबंध चाहता है, लेकिन सबसे पहले आतंकवाद को खत्म करके शांति का माहौल बनाना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है, ताकि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह की बातचीत संभव हो सके। अंत में भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र जैसे मंचों पर अपनी ओछी राजनीति न करने की भी सलाह दी। यहां हमें शांति की बात करनी है, पुराने विवादों को हवा नहीं देनी है। कुल मिलाकर भारत ने पाकिस्तान को फिर याद दिलाया कि पीओके पर उसका अवैध कब्जा किसी भी हालत में जारी नहीं रह सकता।