दीनानगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज फतेह रैली गुरदासपुर दीनानगर बाईपास पर होने जा रही है। प्रशासन के आदेशों के अनुसार पंजाब पुलिस द्वारा आज अलग-अलग किसान संगठनों के नेताओं को सुबह से घरों में ही नजरबंद किया गया है।
सूत्रों अनुसार किसान मजदूर यूनियन पंजाब के नेता बलबीर सिंह रंधावा और भारतीय किसान यूनियन डकोंदा के जिला प्रधान गुरविंदर सिंह जीवन चक्क सहित दलबीर सिंह आदि को पुलिस द्वारा घर में ही नजरबंद किया गया है तांकि किसी तरह की कोई किसान जत्थेबंदी द्वारा हरकत ना की जाएं।