नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दा पर चर्चा के लिए मुलाकात का समय देने का अनुरोध किया।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शाह को लिखे पत्र में दावा किया कि शहर को देश की ‘‘अपराध राजधानी’’ कहा जा रहा है। उन्होंने हाल ही में कई विद्यालयों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी का भी हवाला दिया। यह पत्र फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आया है।
केजरीवाल ने पत्र में कहा, ‘‘ यह कितना शर्मनाक है कि आपकी देखरेख में गौरवशाली राजधानी कानून-व्यवस्था की असफलता के कारण अब ‘रेप कैपिटल’, ‘गैंगस्टर कैपिटल’, ‘ड्रग कैपिटल’ जैसे नामों से जानी जा रही है।’’
उन्होंने दावा किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, जबरन वसूली करने वाले गिरोह हर गली में सक्रिय हैं, ड्रग माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं। मोबाइल फोन और चेन छीनने की घटनाओं से लोग परेशान हैं। केजरीवाल ने कहा कि पिछले छह महीनों में 600 से अधिक स्कूलों, 100 से अधिक अस्पतालों, मॉल और हवाईअड्डों को बम की धमकी वाले संदेश मिले हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘दोषियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है?’’

