लखनऊ। अयोध्या (Ayodhya) में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर सोमवार यानी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चलते पूरे देश में आधे दिन के अवकाश की घोषणा हुई थी। 22 जनवरी से ठीक 1 दिन पहले रविवार पड़ रहा है। ऐसे में करीब 2 दिन के अवकाश में सामान्य मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके लिए राजधानी में खास इंतजाम किए गए हैं।
22 जनवरी को राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की चिकित्सा इकाइयां यानी कि अस्पताल अलर्ट मोड पर रहेंगे, शासन ने इसका आदेश एक दिन पहले ही जारी कर दिया था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन बड़े सरकारी चिकित्सा संस्थान केजीएमयू, एसजीपीजीआई और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान हैं। जहां पर उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में तीन बड़े राजकीय अस्पताल भी हैं जहां पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हैं। इन अस्पतालों में भी 22 जनवरी को लेकर व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गई हैं।
लोहिया संस्थान में ओपीडी सेवाएं रहेंगी जारी
22 जनवरी को भले ही अवकाश का दिन घोषित किया गया हो, लेकिन डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सा सुविधा अलर्ट मोड पर रहेगी। इमरजेंसी सेवाओं की तरह ओपीडी सेवाएं भी जारी रहेगी। मरीजों के लिए सामान्य दिनों की तरह ओपीडी व्यवस्था संचालित होगी। जिसके चलते पर्चा काउंटर और बिलिंग काउंटर भी खुले रहेंगे।
पीजीआई: ओपीडी में नए मरीज नहीं देखे जाएंगे
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिसके तहत संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में 22 जनवरी यानी की सोमवार को ओपीडी में नये पंजीकरण नहीं होंगे। जिन पुराने रोगियों को ओपीडी परामर्श के लिये पहले से ही तारीख दी गयी है, उन्हे ओपीडी में देखा जायेगा व जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जाँचो की तारीख है, उनकी जांचे भी होंगी। 24 hrs lab यथावत चलेगी। वहीं ओपीडी सैम्पल कलेक्शन बंद रहेगा आकस्मिक सेवाएं जारी रहेंगी।
केजीएमयू में बंद रहेगी ओपीडी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 22 जनवरी के दिन ओपीडी सेवाएं बंद रहेगी, यानी की ओपीडी में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श नहीं मिलेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं संचालित रहेगी। जो मरीज गंभीर होंगे उन्हें इमरजेंसी में इलाज दिया जाएगा।
राजकीय अस्पतालों में यह रहेगी व्यवस्था
राजधानी के बलरामपुर चिकित्सालय में पूर्व की भांति ओपीडी सेवाएं संचालित रहेगी। वही लोग बंधु अस्पताल में ओपीडी सेवाएं 12 00 बजे तक चलाई जाएगी। इन सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा पहले की तरह 24 घंटे जारी रहेगी। इसके अलावा रविवार को आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला भी पूर्व की भांति संचालित किया जाएगा।