राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार सुबह भारतीय सेना के विशेष विमान से लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और स्टूडेंट गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीआईएफ ) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया।हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद राष्ट्रपति का काफिला सीधे सुल्तानपुर रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के गुलजार उपवन के लिए रवाना हो गया। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की इस वर्ष की थीम ‘विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान (योग)’ के राज्य स्तरीय शुभारंभ का उद्घाटन करेंगी। यह आयोजन सुल्तानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन राजयोग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।
Keep Reading
Add A Comment

