Punjab News: चंडीगढ़. राज्य में अब सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर दो हजार का इनाम मिलेगा . सरकार की ओर से फरिश्ते योजना लागू करने की तैयारी कर ली गई है.
इस बैठक में डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार फरिश्ते स्कीम शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसके अंतर्गत हादसे के पहले 48 घंटों के अंदर सडक़ हादसों के शिकार व्यक्तियों का मुफ़्त इलाज किया जायेगा, चाहे वह किसी भी राज्य के निवासी हों. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सडक़ हादसों के शिकार व्यक्तियों को प्राईवेट अस्पतालों समेत पास के सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त इलाज मुहैया करवाना सुनिश्चित बनाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सडक़ हादसों के पीडि़तों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने वाले व्यक्ति को 2000 रुपए से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही पीडि़त को अस्पताल लेकर आने वाले व्यक्ति से पुलिस या अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई पूछताछ नहीं की जाएगी.