Urs Khwaja Garib Nawaz 2025: अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स मेले के अवसर पर रेलवे ने जायरीनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि अजमेर-बांद्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी 2025 को रात 9 बजे अजमेर से रवाना होकर 8 जनवरी को दोपहर 1:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
जानें ट्रेन और उसका समय ?
इसके साथ ही बांद्रा से अजमेर के लिए ट्रेन 8 जनवरी को शाम 4:15 बजे प्रस्थान कर 9 जनवरी की सुबह 7:30 बजे अजमेर पहुंचेगी। इन ट्रेनों में 16 साधारण डिब्बों और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे। यह ट्रेनें रास्ते में ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, आबूरोड, वडोदरा, बोरीवली सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेंगी।
विशेष व्यवस्थाओं से यात्रियों को राहत
रेलवे ने उर्स मेले के दौरान साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। प्लेटफार्म और शौचालयों की सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है। आरपीएफ और जीआरपी की मदद से ‘मैं आई हेल्प यू’ बूथ स्थापित किए गए हैं, जो जायरीनों को हरसंभव सहायता देंगे। अजमेर, मदार और दौराई स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल, फ्लेक्स और पैम्फलेट के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही, विशेष ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के लिए ऑटो और टेम्पो की व्यवस्था की गई है।
देशभर से 18 विशेष ट्रेनें चलाई गईं
अजमेर उर्स मेले के लिए अब तक अजमेर-बांद्रा, अजमेर-हैदराबाद, अजमेर-तिरुपति, अजमेर-नांदेड़ जैसी कुल 18 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया है। रेलवे की यह पहल जायरीनों के सफर को सुगम और सुविधाजनक बनाने की दिशा में सराहनीय है।