MahaKumbh Special Train: महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने राजस्थान से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से प्रयागराज जाने के लिए खास ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
यहां लें पूरी जानकारी
साबरमती से बनारस जाने वाली ट्रेन संख्या 09421 ‘साबरमती-बनारस मेला स्पेशल’ 19, 23 और 26 जनवरी को साबरमती से सुबह 10:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 20, 24 और 27 जनवरी को बनारस से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन रात 1:25 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन गांधी नगर, महेसाणा, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और प्रयागराज सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 20 डिब्बे होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और साधारण श्रेणी की सुविधा उपलब्ध है। इसी तरह, गाड़ी संख्या 09609 ‘उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल’ 19 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे उदयपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन जयपुर स्टेशन पर रात 8:55 बजे पहुंचेगी और 9:10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09610, 21 जनवरी को धनबाद से रात 11:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन भी अजमेर, जयपुर, प्रयागराज और गया सहित कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। महाकुंभ में बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राजस्थान के लोगों को अब लंबी दूरी की यात्रा के दौरान बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी।