Rajasthan News: राजस्थान लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका हैं। चुनाव में बीजेपी को 14 और कांग्रेस को 8, बीएपी, आरएलपी और माकपा को एक-एक सीट पर जीत मिली। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 2 लाख 79 हजार 464 मतदाताओं को किसी भी पार्टी का प्रत्याशी नहीं भाया हैं। जिसके कारण लोगों ने नोटा का बटन जमकर दबाया है। हालांकि यह पिछले दो लोकसभा चुनाव 2019 और 2014 के मुकाबले कम है।
2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 25 सीटों पर नोटा की बात करें तो 11 लोकसभा क्षेत्रों में (चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, नागौर, चित्तौड़गढ़) में नोटा का अधिकतम आंकड़ा 10 हजार तक हैं.
12 सीटों पर 10 हजार से 20 हजार तक और 2 सीटों उदयपुर और बांसवाड़ा में 20 हजार से ज्यादा नोटा का उपयोग किया गया। सबसे कम भरतपुर में 5 हजार 443 और सबसे ज्यादा उदयपुर में 22 हजार 948 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया।
लोकसभावाइज नोटा का डाटा
- अजमेर-11402
- अलवर-5822
- बासंवाडा-20970
- बाडमेर-17903
- भरतपुर-5443
- भीलवाडा-13776
- बीकानेर-12558
- चित्तौडगढ-5590
- चूरू -6656
- दौसा-5846
- गंगानगर-13095
- जयपुर शहर-10428
- जयपुर ग्रामीण-7519
- जालौर-18459
- झालावाड-बारां-16027
- झुंझुनूं-6632
- जोधपुर-10591
- करौली-धौलपुर-7460
- कोटा-10261
- नागौर-8771
- पाली-13853
- राजसमंद-12411
- सीकर-7246
- टोंक-8177
- उदयपुर-22948
निर्वाचन विभाग के आंकडों पर नजर डाले तो कुछ सीटों पर प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों को छोडकर निर्दलीय प्रत्याशियों को मिले कुल वोटों से ज्यादा नोटा को वोट मिले है। कुछ लोकसभा सीटों पर छोटे दलों के उम्मीदवारों और निर्दलीय प्रत्याशी न केवल नोटा से हारे, बल्कि उनकी जमानत भी जब्त हो चुकी है।