बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचे तब तक कुत्तों ने उसके चेहरे और पेट को बुरी तरह से नोंच डाला. बच्ची को कुत्तों से मुक्त कर इलाज के लिए पीबीएम ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
मामला बीकानेर के बदरासर गांव का है. जहां एक मजदूर कोजूराम का परिवार रहता है. ये लोग यहीं पर सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं. दोपहर के समय कोजूराम मजदूरी करने गया था. वहीं उसकी पत्नी भी दूध लेने चली गई. मासूम को झोपड़ी में ही पालने में सुलाया हुआ था. इसी दौरान सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों ने झोपड़ी में घुसकर पालने में सो रही बच्ची पर हमला कर दिया.