Rajasthan News: रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत दिलाई जा सके. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना का लाभ पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत आवेदक को दिया जा रहा है अगर आप भी इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आप भी लाभ ले सकते हैं.
जयपुर जिले में 80 हजार उज्वला उपभोक्ता लाभार्थियों को 1 जनवरी से 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर पर लाभ मिलना शुरू हो गया है. विकसित भारत यात्रा के दौरान जिले में करीब 24 हजार नए पात्र परिवारों को उज्वला से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से अब तक करीब 18 हजार पात्र परिवारों को जोड़ा जा चुका है. पात्र लाभार्थी 26 जनवरी तक विकसित भारत यात्रा कैंप में अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिन परिवारों के नाम पहले से उज्ज्वला योजना में जुड़े हैं वे संबंधित गैस एजेंसी पर जनवरी माह में केवाईसी करवा सकते हैं. साथ ही विकसित भारत यात्रा कैंप में केवाईसी की सुविधा दी गई है.
जिले में रहने वाले प्रवासी आवेदकों के लिए स्व घोषणा पत्र देने की व्यवस्था की गई है. उनको अपने आधार कार्ड के साथ मूल राज्य में जारी राशन कार्ड, परिवार महीने में दो बार डेटा लेकर सब्सिडी दी जाएगी.