यमुनानगर। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वें प्रकाश पर्व पर गांव शहजादपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के संयुक्त सहयोग से रात को जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भजन मंडली ने भजनों से संत गुरु रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के लोगों को एकता, भाईचारे व मिलकर रहने का संदेश दिया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गांव की परिक्रमा की। भजनों ने श्रद्धालुओं ने माहौल को भक्तिमय बनाया। हवन यज्ञ में आहूति डालकर गांव के विकास और सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद निशान साहिब की रस्म अदा की गई। गांव की बच्चियों ने अनेक भजनों पर गिद्दा व नृत्य प्रस्तुति कर सभी ग्रामीणों का मन मोहा। कार्यक्रम में समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद मुख्य रूप से पहुंची। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के डिप्टी एडवोकेट जनरल सुरेंद्र सिंह, मंदिर कमेटी प्रधान सुभाष चंद, दर्शन लाल व अन्य ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सेवा में जुटे सेवादारों व गिद्दा की प्रस्तुति देने बच्चियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इसके अलावा मार्ग पर आने जाने वाले सभी वाहन चालकों को रोककर प्रसाद वितरित किया गया। रोजी मलिक आनंद ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज उन महान संतों में से एक है। जिन्होंने समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को सही मार्ग पर चलने की राह दिखाई। उन्होंने पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। महान संत के साथ वे महान समाज सुधारक भी थे। हमें उनकी शिक्षाओं पर चलकर अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए।
Trending
- Qaumi Patrika, Friday , 14th March 2025
- मजबूत घरेलू वृहद आंकड़ों, वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी
- कार्तिक आर्यन ने की ‘माय मेलबर्न’ की जमकर तारीफ, बोले-यह एक प्रेरणादायक फिल्म है
- खेसारी लाल यादव का होली पर फैंस को तोहफा, 14 मार्च को रिलीज होगी फिल्म ‘रिश्ते’
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म के अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल का खुलासा, थाईलैंड में कर रहे हैं शूटिंग
- भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे अनुराग ठाकुर, BFI ने नामांकन किया खारिज
- रोहित शर्मा को संन्यास लेने की जरूरत नहीं, सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होंगे : एबी डिविलियर्स
- मध्यप्रदेश सरकार ने 2025-26 के लिए 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट किया पेश