महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के नौवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 32 रनों से करारी शिकस्त दी। कप्तान स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली RCB टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कायम है।183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले विकेट पर सोफी डिवाइन (8) को अरुंधति रेड्डी ने कैच कर पवेलियन भेजा। अगले ही ओवर में बेथ मूनी (27) भी श्रेयंका पाटिल की गेंद पर आउट हो गईं। कप्तान एश गार्डनर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
Keep Reading
Add A Comment

