मुंबई. एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म को रिलीज होने में महज 14 दिन दिन बाकी है। इसी बीच फिल्म का रोमांटिक गाना ‘रुआ रुआ’ रिलीज हो गया है। फतेह ने अपने दिल को छू लेने वाले रोमांटिक गाने की रिलीज के साथ ही लोगों के दिलों को धड़का दिया है।
हारून-गेविन की जोड़ी में रचित, स्टेबिन बेन और रूपाली मोघे का जोश से भरे अंदाज में गाया गया और मनदीप खुराना का लिखा गया यह नया गाना प्यार के उस सार को दर्शाता है जो सीमाओं से परे है।
इस गाने की रिलीज से पहले सोनू सूद ने स्टेबिन बेन के साथ मिलकर आईआईटी बॉम्बे का दौरा किया। स्टेबिन ने जब छात्रों के लिए लाइव ‘रुआ रुआ’ गाया तो भीड़ खुशी से झूम उठी और वे मंत्रमुग्ध हो गए।