Squid Game Season 2 : नेटफ्लिक्स (Netflix) की कोरियन थ्रिलर शो ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) का पहला सीजन साल 2021 में आया था. इस थ्रिलर शो ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. Squid Game को वर्ल्ड में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो था और लोगों ने काफी पसंद भी किया. अब फिर से स्क्विड गेम धमाल मचाने आ रहा है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. Squid Game 2 का Netflix ने फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि शो जल्द ही रिलीज हो सकती है.
Squid Game Season 2 की पहली झलक
कोरियन शो Squid Game के दूसरे सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है और नेटफ्लिक्स ने इसका फर्स्ट लुक शेयर किया है. फर्स्ट लुक के वीडियो में सेओंग जी-हुन की भूमिका निभाने वाले ली जुंग-जे (Lee Jung Jae) एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय गहरे नीले रंग का सूट पहने नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनका पिंक हेयरस्टाइल नजर आ रहा है. वहीं वीडियो में Lee Jung Jae ‘तुम्हे अपने फैसले पर पछतावा होता, मैं तुम्हें ढूंढ कर ही रहूंगा फिर चाहे मुझे कुछ भी क्यों ना देना पड़े’. ऐसा डायलॉग बोलते सुनाई देंगे. साथ ही शो के अन्य किरदार भी जबरदस्त लुक में दिखाई दे रहे हैं.