एशिया कप के लिए टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में शामिल। टीम के उप कप्तान होंगे। आपको बता दें कि 9 सितंबर को दुबई में मैच खेले जाएंगे। 10 सिंतबर को भारत का पहला मैच होगा। यशस्वी जायसवाल का एशिया कप के लिए चयन नहीं हुआ है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि उन्हें अभी इंतजार करना होगा। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जसप्रीत बुमराह के काम के बोझ के प्रबंधन पर कहा, हमें अच्छा ब्रेक मिला… हम उसका ध्यान रखने का प्रयास कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में एशिया कप के लिए आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।
Keep Reading
Add A Comment