लखनऊ । द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के फिल्म निर्देशक सनोज मिश्र गत 14 अगस्त को संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गए थे। हालांकि, 48 घंटे बाद वह वाराणसी के अस्सी घाट पर दयनीय हालत में पाए गए थे। रहस्यमयी ढंग से लापता होने और बनारस से बरामद होने बाद फिल्म निर्देशक सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात उन्हें आपबीती सुनाना चाहते हैं, उक्त बातें फिल्म निर्देशक सनोज मिश्र ने रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में की है।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त से वह 48 घंटे तक लापता रहे, किसी से उनका कोई सम्पर्क नहीं रहा। लखनऊ में रह रहे परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर विभूतिखंड थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कोलकत्ता पुलिस ने उन्हें लगातार परेशान कर रही है।