Fatehpur News: छात्रा को अगवा करने के बाद हत्या की वारदात से बिंदकी कोतवाली पुलिस की पुलसिंग की कलई खुल गई है। बाईपास मार्ग बंद होने की वजह से शाम से देर रात पियक्कड़ों व अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है। मार्ग पर सैकड़ों की तादाद में शराब की खाली बोतल, गिलास पड़े रहते हैं।
फतेहपुर जिले में बिंदकी कस्बे के बाईपास जाफराबाद गांव किनारे छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली रही। हर कोई घटना करने वालों के साथ ऐसा ही कृत्य करने की मांग करता दिखा। वारदात के भयावह मंजर को घटनास्थल ही बयां करता है।
बाईपास किनारे जहां से किशोरी का शव मिला है, उस स्थान से करीब 200 मीटर पहले एक पुलिया है। पुलिय के पास काफी खून मिला है। मौका देखकर अंदाजा लगाया कि पहले पुलिया के पास ही किशोरी की हत्या की गई होगी। बाईपास बंद होने की वजह से वाहनों का आवागमन नहीं होता है।
परिचित ही छात्रा का अपहरण कर ले गया
जख्म ताजे दिखने से भोर के समय हत्या का शक
जांच के बाद पुलिस ने परिजनों के मोबाइल कब्जे में लिए
दो बार पहुंचा फोन किशोरी के बारे में पूछा
कस्बे के गायब युवक की भी जांच शुरू
घटनास्थल से पास होटल में अराजकतत्वों का अड्डा
वारदात से खुली पुलसिंग की कलई
रात के समय पुलिस भ्रमणशील नहीं रही
ऐसा रहा घटनाक्रम