PM Modi In Azamgarh: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के आजमगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे है। यहां पर पीएम चुनावी हुंकार भर पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील कर रहे है। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, पूरी दुनिया यह जनसमर्थन देख रही है, दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों को मोदी की गारंटी पर कितना भरोसा है।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”जनता के आशीर्वाद और प्रेम दुनिया को अचरज कर रहा है। दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों को मोदी की गारंटी पर कितना भरोसा है। पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। आपने देखा होगा कि कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो गया है। पहले भी कुछ लोगों को दी जा चुकी है। सभी भाई-बहन किसी भी धर्म के लोग हों, जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से भारत में रह रहे थे। ये वही लोग हैं जो धर्म के आधार पर भारत के बंटवारे का शिकार हुए।”