Delhi Crime: दिल्ली के डाबड़ी इलाके सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय महिला दीपा चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति धनराज को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को ये पता चला कि, आरोपी ने न केवल हत्या को अंजाम दिया बल्कि शव को छिपाने और सबूत मिटाने की भी योजना बनाई थी।
जानें कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के बाद आरोपी पति धनराज फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि उसने नया मोबाइल और सिम कार्ड लिया है। इसके साथ-साथ उसकी लोकेशन पंजाब के अमृतसर में ट्रेस हुई। दिल्ली लौटते समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें, 3 जनवरी को डाबड़ी इलाके में पुलिस को एक घर में बेड के अंदर महिला का शव मिलने की सूचना मिली। शव का मुंह सफेद टेप से लिपटा हुआ था, ताकि सड़ने में देर हो। इसके अलावा, जांच में ये भी पता चला कि महिला की हत्या 29 दिसंबर 2024 को हुई थी।
पति ने हत्या की बात कबूली
कड़ी पूछताछ में धनराज ने अपनी पत्नी की हत्या कबूल की। उसने बताया कि आर्थिक तंगी और शराब की लत के कारण उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। दीपा नौकरी करती थी और घर का खर्च चलाती थी। धनराज को उसकी पत्नी की दोस्ती एक अन्य शख्स से नागवार गुजर रही थी। आरोपी ने बताया कि वह हत्या के बाद धनराज ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शव के टुकड़े करने और ठिकाने लगाने के फेर में था। उसने दोस्तों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उसका साथ नहीं दिया, इसलिए पकड़े जाने के डर से वह फरार हो गया था। इस मामले की आगे जांच शुरू कर दी गई है।