रेलवे ने छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन और गोरखपुर-हैदराबाद विशेष सहित कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाए जाने की तैयारी की गई है। लखनऊ जं.-मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के मध्य लाइन के कमिशनिंग के चलते प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य निरीक्षण निर्धारित है। ऐसे में ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग और नियंत्रण कर चलाया जाएगा।
इनका रहेगा मार्ग परिवर्तन
- छपरा से 08 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
- गोरखपुर से 09 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष ट्रेन निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी लखनऊ सिटी एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- गोरखपुर से 10 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- छपरा से 10, 12 एवं 14 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- कोच्चुवेली से 09, 11 एवं 12 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- बरौनी से 10 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- ओखा से 09 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- कटिहार से 10, 12 एवं 13 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
- फर्रुखाबाद से 11 एवं 13 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग, लखनऊ सिटी एवं बादशानगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- नई दिल्ली से 11 एवं 13 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- दरभंगा से 11 एवं 13 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- गोरखपुर से 11 से 13 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- बरौनी से 11 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
- नई दिल्ली से 11 से 13 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
- दरभंगा से 11 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
- नई दिल्ली से 11 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
- यशवन्तपुर से 10 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 12592 यशवन्तपुर-गारेखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। इसके अलावा आठ अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, लखनऊ जं. से 09 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस, लखनऊ जं. से 09 से 14 जून,तक चलने वाली ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस, मेरठ सिटी से 09 से 14 जूनतक चलने वाली ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट से 09 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, लखनऊ जं. से 09 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस,
- बेलगावि से 09 जून, 2024 को चलने वाली ट्रेन नंबर 07389 बेलगावि-गोमती नगर विशेष ट्रेन, गोमती नगर से 11 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 07390 गोमती नगर-बेलगावि विशेष ट्रेन, छपरा से 10 जून ट्रेन नंबर 2024 को चलने वाली 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन,
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
- जयपुर से 9 एवं 11 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 19715 जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर कानपुर अनवरगंज/कानपुर सेंट्रल पर यात्रा समाप्त करेगी।
- गोमती नगर से 10 एवं 12 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 19716 गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर कानपुर अनवरगंज/कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।
- नई दिल्ली से 11 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) पर यात्रा समाप्त करेगी।
- लखनऊ जं. से 11 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 12003 लखनऊ जं.-नई दिल्ली एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से चलाई जायेगी।
- बान्द्रा टर्मिनस से 08 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 20921 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) पर यात्रा समाप्त करेगी
- लखनऊ जं. से 09 जून को चलने वाली 20922 लखनऊ जं.-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से चलाई जायेगी।
- गोरखपुर जं. से 11 से 14 जून तक चलने वाली 12531 गोरखपुर जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर बादशाहनगर पर यात्रा समाप्त करेगी।
- लखनऊ जं. से 11 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर बादशाहनगर से चलाई जायेगी।
- लखनऊ जं. से 11 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 05086 लखनऊ जं.-शाहगढ़ विशेष ट्रेन लखनऊ जं. के स्थान पर डालीगंज से चलाई जायेगी।
- सीतापुर जं. से 11 से 14 जून, तक चलने वाली ट्रेन नंबर 05489 सीतापुर जं.-लखनऊ जं. विशेष ट्रेन लखनऊ जं. के स्थान पर डालीगंज पर यात्रा समाप्त करेगी।
- गोरखपुर जं. से 11 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर15069 गोरखपुर जं.-ऐशबाग एक्सप्रेस ऐशबाग के स्थान पर गोमती नगर पर यात्रा समाप्त करेगी।
- ऐशबाग से 11 से 14 जूनतक चलने वाली ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस ऐशबाग के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जायेगी।
- लखनऊ जं. से 11, 12 एवं 14 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जायेगी।
- पाटलिपुत्र से 11, 12 एवं 14 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर गोमती नगर पर यात्रा समाप्त करेगी।