उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार को भी गहमागहमी भरा रहा। अनुपूरक बजट से लेकर प्रदूषण और अरावली बचाओ मुद्दे तक विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की, जबकि सत्ता पक्ष ने पलटवार किया।नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सदन में सिद्धार्थनगर का मुद्दा उठाते हुए गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिले में एक गिरोह पुलिस की मदद से सौ-सौ साल पुराने मकबरे और मदरसे तोड़ रहा है। तहसील मौर्यागंज में चरागाह की जमीन पर बने मजार को पहले आने-जाने से रोका गया और फिर तोड़ दिया गया। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है। पांडेय ने गिरोह की जांच और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
Keep Reading
Add A Comment

