UP News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में हर साल की तरह इस बार भी बहुप्रतीक्षित पुष्पोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह आयोजन अगले साल 21, 22 और 23 फरवरी 2025 को सिटी पार्क, जिसे सम्राट मिहिर भोज पार्क के नाम से भी जाना जाता है, में होगा। बता दें, इस तीन दिवसीय महोत्सव में 500 से अधिक प्रजातियों के फूलों की प्रदर्शनी होगी, जो पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को आकर्षित करेगी। इस कार्यक्रम के लिए कई तैयारियां शुरू हैं।
शहर का माहौल उभरेगा खिलकर
ऐसे में, पुष्पोत्सव के दौरान पार्क गुलाब, रजनीगंधा, गुड़हल, मधुमालती, मोगरा, कमल, सूरजमुखी, सदाबहार, ब्रह्मकमल, नागचंपा, गुलमोहर, पारिजात और कई अन्य दुर्लभ प्रजातियों के फूलों की सुगंध से महक उठेगा। बताया गया है कि, इस महोत्सव में आगंतुक मनचाहे फूलों और पौधों को खरीदकर अपने घर और बगीचे की शोभा बढ़ा सकेंगे। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए जाएंगे। इस पुष्पोत्सव में फूलों और पौधों की प्रदर्शनी के साथ-साथ लाइव संगीत, नृत्य प्रदर्शन और नुक्कड़ नाटक भी होंगे। इसके अलावा, बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, अंतर-विद्यालयी नृत्य और संगीत प्रतियोगिताएं तथा उद्यान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन की तैयारी जोरों पर
फिलहाल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही, बैठकें आयोजित हो रही हैं, और विशेषज्ञों व स्थानीय निवासियों से सुझाव मांगे गए हैं ताकि आयोजन को और बेहतर बनाया जा सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी गतिविधियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। बता दें, यह पुष्पोत्सव न केवल फूल प्रेमियों के लिए बल्कि परिवारों और बच्चों के लिए भी मनोरंजन और शिक्षा का एक शानदार अवसर होगा।