राज्य सरकार ज्योग्राफिकल इंडीकेशंस (जीआई) टैग उत्पादों की वृद्धि के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। अभी यूपी देश में 77 जीआई टैग वाले उत्पादों के साथ अव्वल है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीर्ष अधिकारियों को जीआई टैग उत्पादों की संख्या को रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ाने का निर्देश देते हुए 152 जीआई टैग उत्पाद वाला राज्य बनाने का लक्ष्य सौंपा है।कार्ययोजना के अनुसार वर्ष 2025-26 में 75 अतिरिक्त जीआई उत्पादों को घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 25 उत्पादों का आवेदन जीआई रजिस्ट्री (चेन्नई) में फाइल किया जा रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार, प्रदेश जल्द ही देश में 152 जीआई टैग प्राप्त उत्पादों वाला पहला राज्य बन जाएगा। इसके साथ ही, प्रदेश के जीआई उत्पादों को लोकप्रिय बनाने, जागरूकता फैलाने तथा इसके यूजरबेस को बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठाए जाएंगे।
Keep Reading
Add A Comment