UPPSC RO-ARO Paper Leak. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्री परीक्षा रविवार को हुई. पेपर लीक होने का आरोप लगने पर यूपीपीएससी ने इसकी जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपी है. आयोग ने एक आंतरिक कमेटी का भी गठन किया है.
बता दें कि परीक्षा के लिए 58 जिलों में 2387 केंद्र बनाए गए थे. इसमें 10,76,004 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 64 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षार्थियों ने पेपर लीक हाेने का आरोप लगाया है. पेपर आउट होने और क्वेश्चन पेपर की सील टूटने के आरोप लगे थे. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया.
परीक्षा में आयोग ने आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं. पेपर लीक की शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित की. अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पेपर लीक का दावा किया था. अभ्यर्थियों के दावे को लेकर आयोग जांच करेगा. पेपर लीक की शिकायत की यूपी एसटीएफ भी जांच करेगी.